प्रदेश सरकार के आईजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के डिफाल्टर श्रेणी को निस्तारण करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय चलाया जाएगा विशेष अभियान
समस्त संबंधित अधिकारियों के द्वारा विशेष प्रयास करते हुए डिफाल्टर की श्रेणी के सभी आवेदन पत्र निस्तारित करने की, की जाएगी कार्यवाही
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को डिफाल्टर श्रेणी की भेजी गई रिपोर्ट।
गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के कुशल नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा के द्वारा आइजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के डिफाल्टर श्रेणी के प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर आगामी 3 दिनों में सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के इन दोनों महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों में प्रदेश में सम्मानजनक रैंकिंग बनाने के उद्देश्य से सभी अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने लंबित प्रकरणों को गंभीरता के साथ लेकर आगामी 3 दिनों के भीतर सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जनवरी माह में सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनपद गाजियाबाद को सम्मानजनक स्थान प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इस कार्य में सभी अधिकारियों के द्वारा गंभीरता दिखाई जाएगी अन्यथा की स्थिति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित करते हुए जिला प्रशासन कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।