दूसरों की हार की खुशी मनाना अनुचित है कांग्रेस को चिंतन करना होगा और प्रत्येक भारतीय का विश्वास जीतना होगा तभी भविष्य सुरक्षित है - महताब पठान कांग्रेस नेता

दूसरों की हार की खुशी मनाना अनुचित है कांग्रेस को चिंतन करना होगा और प्रत्येक भारतीय का विश्वास जीतना होगा तभी भविष्य सुरक्षित है - महताब पठान कांग्रेस नेता


 


सबसे बड़ी वजह यह भी है जहां देखो गुटबाजी हावी है। यह भी एक कारण है 20 /25 वर्ष पार्टी का झण्डा लेकर चलने वालों को गुटबाजी के चलते नजर अंदाज कर दिया जाता है और दुसरे गुट का बता कर उत्पीड़न किया जाता है। इस ओर पार्टी को ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कांग्रेस कहीं भी कमजोर नहीं है अगर गुटबाजी ना हो। मेरी बात हो सकती है किसी को बुरी लगे। क्योंकि सच कड़वा होता है और सच कहने और सुनने की जरूरत है। दिल्ली के चुनाव के नतीजे बताते हैं कि जनता विकास चाहती है। क्योंकि मध्यम वर्ग आज महंगाई से पूरी तरह त्रस्त है। अब आने वाले दिनों में कांग्रेस को चिंतन की जरूरत है। जिस पार्टी ने 15 साल पूरी मेहनत से दिल्ली को संवारने में लगाए। उसका फायदा नहीं मिल रहा है, वजह सिर्फ गुटबाजी की है। हम सारी ताकत एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगा देते हैं और कांग्रेस द्वारा किए गए कार्य को जनता तक नही पहुंचा पाते हैं। हार को लेकर दो चार दिन मंथन होता है और फिर वहीं के वहीं नज़र आते हैं। जो पार्टी का संदेश जनता तक जाना चाहिए वो आपसी खींचातानी में खत्म हो जाता है। यह मेरी निजी राय है किसी पर कटाक्ष ना समझें।


Popular posts
बिहार / पटना ईपीएफओ में बड़ा फ्रॉड दूसरों के पीएफ खाते से निकाल लिए 41 लाख रुपए, सीबीआई ने केस दर्ज किया
डासना देवी मंदिर में आयोजित होगा हिंदू समाज पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन
दिल्ली हाईकोर्ट ने पॉक्सो के तहत सजा पाए एक अभियुक्त के लिए सुधार और पुनर्वास की योजना बनाने के निर्देश दिए
विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कलेक्ट्रेट के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक